विश्व स्वास्थ्य दिवस: बीछवाल आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र में ECG मशीन का शुभारंभ
बीकानेर। विश्व स्वास्थ्य दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ का एक महत्वपूर्ण दिवस है। हर वर्ष 7 अप्रैल को स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता लाने के लिए आमजन को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए अपना और अपनों का स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिवस पर आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र बीछवाल में जन सहयोग से एक ECG मशीन का शुभारंभ बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कंसल के कर कमरों द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके सरीन स्टाफ सहित आरएमएस सदस्य पंकज कंसल दिलीप गुप्ता व दानदाता सीताराम अग्रवाल, संजय जी गोयल मोनित भाटी नितिन गोयल हरिदेव सोनी सुनील अग्रवाल रवि गोयल विकास तापड़िया (मशीन में धन राशि का सहयोग करने वाले ) उपस्थित रहे।
RMRS सदस्य पंकज कंसल ने सभी के सहयोग के साथ आरोग्य के स्वास्थ्य केंद्र बीछवाल में जन सुविधा उपलब्ध कराने में सदैव तत्पर रहने का विश्वास व्यक्त किया। वहीं दिलीप गुप्ता द्वारा पिछले वर्षों में किए गए स्वास्थ्य केंद्र में सदस्यों द्वारा गार्डन बेंच एवं व्हीलचेयर ट्रॉली रखने के लिए छायादार स्थान उपलब्ध करवाने की जानकारी दी।
कार्यक्रम में बीछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल एसडीएम कॉलोनी अध्यक्ष सर्वजीत सिंह नरपत सिंह समाजसेवी प्रकाश सामसुखा वह दानदाता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सहित सभी को सम्मान प्रतीक में रामलला का स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया गया।