BikanerBusinessExclusive

बीकानेर में कर्नाटका बैंक की पहली ब्रांच का हुआ उद्धघाटन

बीकानेर । रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में कर्नाटका बैंक शाखा का उद्धघाटन बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बैंक के जनरल मैनेजर रामास्वामी सुब्रमण्यम एवं क्षेत्रीय प्रबंधक अहमदाबाद प्रसन्दन टी व मुख्य प्रबंधक अमित कुमार द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि किसी भी बैंक को आगे बढ़ने के लिए पहला और महत्त्वपूर्ण कार्य ग्राहक संतुष्टि है ।

बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधा ही ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है । बीकानेर का औद्योगिक भविष्य काफी उज्ज्वल है और यहां बड़े बड़े उद्योगों के लगने की संभावनाएं भी विपुल है ऐसे में कर्नाटका बैंक यदि इन आने वाले उद्योगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाता है तो निश्चय ही कर्नाटका बैंक अपने विस्तार के लक्ष्य को छू पाएगी ।

कार्यक्रम अध्यक्ष रामास्वामी सुब्रमण्यम ने बताया कि आज ग्राहक संतुष्टि का ही परिणाम है कि पूरे भारत में कर्नाटका बैंक की 932 शाखाएं संचालित की जा रही है और राजस्थान की यह दसवीं शाखा आज खुली है । हालांकि बीकानेर में यह पहली शाखा है और हमारा यह पूरा प्रयास रहेगा कि हमारी बैंक के 100 वर्ष के इतिहास एवं सेवाओं को हम बीकानेर में भी अनवरत जारी रखेंगे ।

उद्धघाटन अवसर पर अहमदाबाद, जयपुर, जोधपुर शाखा के उच्चाधिकारी व बीकानेर के गणमान्य उपस्थित हुए । कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक अमित कुमार ने किया । कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक नवीन प्रजापत ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराड़ू, भंवरलाल चांडक एवं गणमान्य उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *