माहेश्वरी महिला समिति के वार्षिक उत्सव एवं गणगौर पर्व की तैयारी पूरी
बीकानेर । स्थानीय डागा चौक महेश भवन कार्यालय में बीकानेर माहेश्वरी महिला समिति की ओर से 30 मार्च को रखे जाने वाले वार्षिक उत्सव गणगौर पर्व को लेकर सभी व्यवस्थाओं हेतु एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
महिला समिति अध्यक्ष मंजू दम्माणी ने बताया कि आज की बैठक की अध्यक्षता महिला समिति संरक्षिका किरण झंवर तथा सरला लोहिया ने संयुक्त रूप से की!।
अध्यक्ष मंजू दम्माणी ने बताया कि महिला समिति की ओर से वार्षिक उत्सव गणगौर पर्व के रूप में 30 मार्च शनिवार को नरसिंह भवन में शाम 7:00 बजे से मनाया जाएगा।
समिति संरक्षिका किरण झंवर द्वारा कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि माहेश्वरी महिला समिति द्वारा आयोजित होने वाले गणगौर महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है सभी समिति सदस्याओं को अपना-अपना कार्यभार सौंप दिया गया है जिससे कार्यक्रम पूर्ण रूप से व्यवस्थित बन सके।
कार्यक्रम के प्रारंभ सर्वप्रथम महिला समिति की ओर से मां गवरजा की सवारी निकल जाएगी जो विभिन्न माहेश्वरी मौहल्लों से होते हुए नरसिंह भवन प्रांगण पहुंचेगी जहां सदैव की तरह महिला समिति की सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना के साथ मां गवरजा के खोल भरने का कार्य किया जाएगा।
महिला समिति की सांस्कृतिक प्रभारी अंजू लोहिया व माया चांडक ने सयुंक्त रूप से बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के बाद माहेश्वरी कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
माहेश्वरी महिला समिति सचिव चंद्रकला कोठारी के अनुसार इस वर्ष आयोजित गणगौर उत्सव 2024 के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माहेश्वरी समाज की प्रमुख समाज सेविका एवं माहेश्वरी महिला समिति की पूर्व अध्यक्षा सुशीला डागा होगी।
माहेश्वरी महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष रेखा लोहिया ने बताया कि कार्यक्रम में समाज बंधुओ की आधिकारिक उपस्थिति हेतु जहां एक और सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। वहीं विशिष्ट एवं गणमान्य लोगों से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए उन्हें कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है।