यह रहेगा होलिका दहन और माला घोलने का मुहूर्त
बीकानेर । हर साल फाल्गुन पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाता है। फिर अगले दिन यानी चैत्र प्रतिपदा के दिन रंग वाली होली खेली जाती है। इस साल होलिका दहन 24 मार्च को होगा। वहीं इस बार होली पर्व पर माला घोलने का शुभ मुहूर्त 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 56 मिनट तक ही है। ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार इस समय के बाद भद्रा लग जाएगी। पंडित बिस्सा ने बताया कि होलिका दहन भी रात्रि 11 बजकर 26 मिनट के बाद होगा।
