फ़ागणिया फुटबॉल: केजरी, मोदी और मान ने मिलाया हाथ, ममता बोली ‘खेला होईबे’
बीकानेर । बीकानेर के धरणीधर मैदान में आपसी बैर भूल दिग्गज राजनीतिज्ञों ने बॉलीवुड सितारों और देवताओं की मौजूदगी में शानदार मिसाल कायम कर दी। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल, पीएम नरेंद्र मोदी और पंजाब के सीएम भगवंत मान आपस में हाथ मिलाकर जैसे ही मैदान में चक्कर लगाने लगे तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोल उठी ‘खेला होईबे’ । चौंकिए मत, यह नजारा था धरणीधर मैदान में चल रहे फागणिया फुटबॉल मैच का। जहां होली रसीक इन राजनीतिज्ञों, बॉलीवुड सितारों, देवताओं आदि के स्वांग बन कर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थें।
धरणीधर मैदान में आयोजित फागणिया फुटबॉल मैच में भगवान श्री राम, भगवान श्री कृष्ण, राधा, हनुमान जी, शिव जी केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, भगवंत मान, भूत प्रेत, मिस इंडिया तथा रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने फुटबॉल खेल कर दम खम दिखाया तथा हज़ारों लोगों की जमकर हुई हुटिंग ने बीकानेर में आयोजित इस मैच को रोमांचक बना दिया । इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने भी मैच का जमकर आनंद लिया ।आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में स्वांग बनी महिलाओं की टीम ने पुरुष बने स्वांग की टीम जो महादेव के नेतृत्व में थी उसे 4-2 गोल से हराकर विजय प्राप्त की ।
अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि मैच में बीकानेर विधायक जेठानंद व्यास सहित लोगों ने कार्यक्रम में भागीदारी की तथा दोनों टीमों के स्वांग बनकर खेलने आए खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप खिलौना कार प्रदान की ।
कन्हैया लाल रंगा,सीताराम कच्छावा ,गोपालकृष्ण हर्ष, रतन तंबोली, अशोक सोनी ,दुर्गा शंकर आचार्य, किशोर जोशी कपिल देव हर्ष मालचंद सुथार ,दिलीप बिस्सा,सत्यनारायण व्यास ने आगंतुकों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन एवं आंखों देखा हाल वरिष्ठ उदघोषक रविंद्र हर्ष तथा ज्योति प्रकाश रंगा ने किया
ये बनें स्वांग
कन्हैयालाल रंगा -हनुमानजी, सीताराम कच्छावा -अरविंद केजरीवाल, राम रतन रंगा-वसुंधरा राजे, दिलीप बिस्सा-ममता बनर्जी, बलदेव भादाणी-नरेंद्र मोदी, अशोक सोनी -भगवंत मान, शिव कुमार रंगा-भगवान श्री कृष्णा, सिद्धांत -राधा, रतन तंबोली – पुतिन, धनंजय रंगा -भगवान श्री राम, रूपेश कुमार -हनुमान जी, श्याम किराडू -केजीएफ ,ओमजोशी -छोटा पंडित, किशन बिस्सा- तांत्रिक, विनोद महात्मा- चार्ली चैपलिन ,अनिल सोनी -बिल गेट्स, माधव आचार्य -डायन बीकानेरी, आनंद पुरोहित शेख, माणक लाल किराडू -बेटी बचाओ, चिराग व्यास -विष्णु रूप दूल्हा, योगेंद्र पुरोहित -मलिंगा, शशांक व्यास- ब्लैक मैन, हर्षवर्धन ओझा -मिस इंडिया, गुनगुन रंगा आदि शिवा, बटुक – खान बाबा, धीरज हिताची उचिया, यश जोशी -मिस इंडिया ,अजय स्वामी -जोकर, मुकेश शर्मा 3 इन 1, लोचन सोनी लुलु एजेंट तथा महेश- भूत के रूप में फुटबॉल खेलते नजर आए ।