इस दिन होगा श्री माहेश्वरी महिला समिति का वार्षिक महोत्सव व गणगौर उत्सव
बीकानेर । श्री माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर का वार्षिक महोत्सव, गणगौर उत्सव 30 मार्च को नरसिंह भवन में होने जा रहा है जिसके कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा बन गई है। आयोजन से जुड़ी रेखा लोहिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रतियोगिताओं से की जाएगी। इनमें तीन प्रतियोगिता है और कोई भी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता ठीक 5.00 बजे शुरू हो जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अपना नाम उसी दिन लिखवा सकते हैं। लोहिया ने बताया कि माहेश्वरी समाज के ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिताओं के बाद साँस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7.00 बजे से होगी.। विभिन्न प्रकार के खाने पीने के स्टॉल, समिति की ही महिलाओं द्वारा लगाए जाएंगी। 👇
1.” जुगल जोड़ी स्वरूप दर्शन “
(उम्र सीमा–5 से 10 वर्ष)
(राधा कृष्ण, सिया राम, शिव पार्वती, लक्ष्मी नारायण, गणेशजी रिद्धि-सिद्धि)
(नोट:-इस बार इनमें से ही कोई बने, उसी को प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा)👇
2 “.राम आर्ट लेखन प्रतियोगिता “
इसमें तीन भाग किए गए हैं.
(a) उम्र 5 से 11 वर्ष
(b) उम्र 12 से 18 वर्ष
(c) उम्र 19 से ऊपर कोई भी भाग ले सकते हैं.
(नोट:-चित्र समिति की तरफ से दिया जाएगा, आपको सिर्फ तख्ती और रेड पॉइंट पेन खुद घर से लाना है. )👇
(3). विभिन्न तरीकों से साड़ी पहनो
(Saree draping competition)
(घर से ही खुद पहन कर आए)।