श्री माँ सती माता मंदिर में मंगल पाठ एवं फागोत्सव, फूलों की होली आज
बीकानेर। श्री माँ सती माता मंदिर में मंगलवार को मंगल पाठ, फागोत्सव एवं फूलों की होली का आयोजन होगा। बुलाकीदास अग्रवाल ने बताया कि संवत् 1694, मिगसर सुदी अष्टमी, बुधवार को श्री माँ पाना सती अपने पुत्र जसवंत जी के असामयिक मृत्यु के पश्चात उनके साथ बीकानेर में सती हुई थी।
आयोजन से जुड़े केदारनाथ अग्रवाल ने बताया कि फागण सुदी दशमी, 2080, मार्च 2024, मंगलवार को नत्थूसर गेट के बाहर स्थित हाडी कुंडी बगेची, सती माता मंदिर में अग्रवाल समाज गर्ग गोत्र की कुलदेवी श्री माँ सती माताजी के मंदिर में 30 वां संगीतमय मंगल पाठ भव्यता से होगा। आयोजन के दौरान सुबह श्री माँ सती माता जी का अभिषेक, पूजन, फूलों का श्रृंगार किया जायेगा।
श्री माँ सती माता मंगल पाठ समिति, बीकानेर के मनोज गोयल ने बताया कि दोपहर में ज्योत प्रज्जवलन से मंगल पाठ प्रारंभ होगा। संगीतमय मंगल पाठ का जशोदा – पूजा अग्रवाल एवं भक्त जनों द्वारा गायन किया जाएगा। सायं काल में फागोत्सव एवं फूलों की होली खेली जाएगी। राजू बाबू ने बताया कि सायं काल 108 दीपमालिकाएं, प्रसाद का भोग एवं भव्य आरती की जाएगी । गौरव चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए सभी कार्यकर्ता व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालेंगे।