BikanerBusinessExclusiveSociety

महिलाओं ने सीखे मेक ओवर के बेसिक्स, लिया मेहंदी लगाने का प्रशिक्षण

लघु उद्योग भारती की महिला इकाई से हुनर को मिला सम्मान

बीकानेर । लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा आयोजित अपना हुनर अपना रोजगार कार्यशाला का 17 मार्च को तृतीय दिवस सफलता पूर्वक पूरा किया। अध्यक्ष राखी चौरडिया ने बताया कि आज भी महिलाओं में कार्यशाला को लेकर भारी उत्साह रहा। कार्यशाला में लगभग 150 महिलाओं ने भाग लिया। मनीषा ने मेकओवर के बेसिक मेकअप महिलाओं को सिखाया।

ज्योति शर्मा ने मेहंदी लगाने का प्रशिक्षण दिया। आयोजन में टीवी सीरियल के एक्टर अमर शर्मा और उनकी धर्मपत्नी प्रिया पधारे। उन्होंने महिलाओं को कहा कि बिना संघर्ष के जीवन में कुछ भी नहीं मिलता। आप सभी पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने रोजगार का साधन बनाएं। इकाई अध्यक्ष राखी चौरडिया ने सभी को कार्यशाला की महत्ता को बताते हुए बताया की कैसे कार्यशाला में सिखाए जा रहे हुनर को अपने जीवन में रोजगार के रूप में उतारा जा सकता है।

साथ ही सभी से आग्रह किया कि इस हुनर को खुद तक सीमित न रखे इसे दूसरों को भी सिखाने के लिए तत्पर रहे। आज की कार्यशाला में ईकाई सदस्य ममता बोथरा , पूजा लुणावत, नेहा सुराणा, मधु बांठिया, मधु बोथरा ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *