युवाओं ने विस्तार पूर्वक ली फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी
फूजी फिल्म कंपनी द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
बीकानेर । बीकानेर में फूजी फिल्म कंपनी द्वारा एडवांस टेक्नोलॉजी की दो दिवसीय कार्यशाला का बीकानेर के स्थानीय होटल में आज समापन हो गया। इस उपलक्ष्य में बीकानेर में युवा फोटोग्राफर द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। समापन अवसर पर लक्की ड्रा निकाला व विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
स्थानीय डीलर सिद्धि शुभम द्वारा इस कार्यशाला में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। कार्यशाला में कंपनी के जाने-माने विशेषज्ञ दिव्यम मेहरोत्रा तकनीकी विशेषज्ञ वीरेंद्र सिंह शादाब, विक्रय अधिकारी मुकेश चौधरी, स्थानीय सहायक करणी सिंह उपस्थित थे। इसके अलावा बीकानेर के 60 से अधिक फोटोग्राफरों ने इस कार्यशाला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सभी फोटोग्राफरों को नई तकनीक से फोटोग्राफी वीडियोग्राफी करने की मास्टर क्लास दी गई। इसके लिए स्थानीय डीलर की संचालिका संगीता सेठिया ने फूजी कंपनी के सभी साथियों का आभार प्रकट किया। सभी फोटोग्राफर को कंपनी द्वारा सभी को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। सभी फोटोग्राफर्स ने खड़े होकर कंपनी के सभी साथियों का आभार प्रकट किया।
अंतरराष्ट्रीय फोटो पत्रकार दिनेश गुप्ता ने इस प्रकार की तकनीकी वर्कशॉप की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही कंपनी से आग्रह किया कि समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशाला होती रहने चाहिए। स्थानीय तकनीकी सहायक करणी सिंह ने कहा कि बीकानेर में किसी भी फोटोग्राफर को तकनीकी जानकारी के लिए हमेशा उपलब्ध हूं।