बैंकों के आगे लम्बी कतार बढ़ा सकतीं हैं कोरोना की रफ्तार
बीकानेर। बीकानेर में सोशल डिस्टेंसिंग की हर रोज धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसा अधिकांशतः बैंकों के सामने देखने को मिलता है। इन बैंकों के बाहर खासकर महिलाएं तो ऐसे एक दूसरे से सट कर खड़ी थीं जैसे शहर में कोरोना वायरस नाम की कोई चीज नहीं है। ये स्थितियां शहर के लिए बेहद गंभीर हो सकती हैं। जब शहर में तीन दर्जन से अधिक कोरोना पाॅजीटिव केस आ चुके हैं। उस शहर को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। लेकिन स्थितियां उलट है। जस्सूसर गेट के अंदर एसबीआई बैंक के बाहर पिछले कई हफ्तों से यही हालात हैं। आज रानी बाज़ार स्थित एसबीआई बैंक के आगे सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती रही। यहां से दो बार दोपहर 12 बजे और फिर दो बजे निकलने पर देखा कि लापरवाही पर कोई अंकुश नहीं है। चौंकाने वाली बात है यह रही कि बैंकों के पास ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ व्यवस्थित खड़े रखने का कोई प्रबंध ही नहीं है।