लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई ने रीको के डीजीएम का किया अभिनंदन
बीकानेर । लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने रीको के उप महाप्रबंधक एस के गर्ग से शिष्टाचार भेंट की। इसमें प्रांत उपाध्यक्ष बाल किशन परिहार, इकाई सरक्षक उमा शंकर माथुर, इकाई अध्यक्ष हर्ष कंसल, सचिव प्रकाश नवहाल, उपाध्यक्ष राजेश गोयल, करणी लघु उद्योग भारती अध्यक्ष मोहित करनानी आदि शामिल रहे।

उपमहाप्रबंधक रीको का बीकानेर रीको कार्यालय में प्रभार संभालने पर दुपट्टा पहना कर, पुष्प भेंट कर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इसी क्रम में शाखा प्रबंधक शर्मा, सहायक शाखा प्रबंधक मोहित से भी मुलाकात हुई।
उप महाप्रबंधक से सभी औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई और सुझाव दिया गया। इस पर गर्ग ने प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों पर गौर किया और हर समस्या के यथा संभव निवारण का आश्वाशन दिया।