साइकिलिंग के राज्य स्तरीय सलेक्शन कैंप में बीकानेर का काव्य गोयल रहा अव्वल
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में तपोवन विद्यालय में स्पेशल ओलंपिक भारत के तत्वाधान में 12 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली साइकिलिंग प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय सलेक्शन कैंप का आयोजन किया गया। कोच अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इस सलेक्शन कैंप में लगभग 16 जिलों ने भाग लिया। बौद्धिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। जिसमें बीकानेर के काव्य गोयल पुत्र मुकेश गोयल ने 10 किलोमीटर रोड रेस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में काव्य गोयल के श्रेष्ठ प्रदर्शन में माता-पिता एवं कोच अनिल कुमार शर्मा का विशेष योगदान रहा। 18 मार्च से 22 मार्च 2024 तक ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला हरियाणा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बीकानेर से काव्य गोयल राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय कोच विनोद सहारण एवं रंजीत ने कोच अनिल कुमार शर्मा एवं काव्य गोयल को शुभकामनाएं दी।
काव्य गोयल का राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में चयन होने पर स्पेशल ओलंपिक भारत के राजस्थान सेक्टर के जनरल सेक्रेटरी डीके सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।