उद्यमियों व कॉलोनीवासियों ने सिद्धि कुमारी का किया नागरिक अभिनंदन
बीछवाल में अस्पताल की सौगात देने पर विधायक का जताया आभार
बीकानेर । बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग संघ के भवन में बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धी कुमारी का उद्यमियों एवं पूर्व क्षेत्र के जे.एन.वी. कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, कमला कॉलोनी, वृन्दावन एंकलेव, पटेल नगर, रामपुरा बस्ती, सुर्दशना नगर, पवनपुरी, समता नगर, करणी नगर, अमरसिंहपुरा से पधारे परिवार जनों द्वारा चौथी बार ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर इनका हार्दिक अभिनन्दन किया गया । पूर्व अध्यक्ष बेगराज नागपाल द्वारा इस भव्य आयोजन का संचालन किया गया। बेगराज नागपाल ने बताया कि इस औद्योगिक क्षेत्र में सिद्धी कुमारी द्वारा सरकार के माध्यम से जो अस्पताल खुलवाया था वह बीकानेर पूर्व क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात है । इस अस्पताल से बीछवाल की रिहायशी कॉलोनियों , आर.ए.सी., खारा एवं करणी औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले 35 से 40 हजार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बेहतरीन सुविधा हो गई है। वरिष्ठ उद्यमी अरूण मोदी ने कहा कि बीछवाल स्थित सरकारी डिस्पेंसरी को बिल्डिंग एवं मशीनों की जो भी आवश्यकता होगी वह मुहैया करवायी जाएगी । वरिष्ठ उद्यमी नाहरसिंह चांडक ने बताया कि उद्यमियों द्वारा हर तरीके से सहयोग किया जाएगा।
पूर्व अध्यक्ष बेगराज नागपाल ने कहा कि इस बीछवाल की रिहायशी कॉलोनियों एवं औद्योगिक क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा पीने का पानी लगभग 1700 टीडीएस का है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। साथ ही क्षेत्र में गन्दे पानी की बहुत बड़ी समस्या से जूंझ रहे हैं। समारोह में शामिल हुई जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक मंजु नैण गोदारा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का जल्दी ही निराकरण किया जाएगा । वहीं रीको के नवनियुक्त सीनियर डी.जी.एम. ने कहा कि बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की हर समस्या का निराकरण नीतिगत तरीके से अतिशीघ्र किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक सिद्धी कुमारी ने स्वागत समारोह में सभी परिवारजनों का तह दिल से आभार प्रकट किया एवं क्षेत्र में आने वाली हर समस्या का समाधान करवाने का कहा । साथ ही आश्वासन दिया कि अस्पताल में हर तरह की सुविधा के लिए स्टाफ एवं डाक्टर्स का पूरा सहयोग दिलवाया जाएगा। श्रमिकों एवं क्षेत्र के लोगो की स्वास्थ्य के प्रति एवं उद्योगों के विकास में सरकार के स्तर पर सहायता करवायी जाएगी। वहीं दूषित पानी के निकासी एवं पेयजल की उचित व्यवस्था शीघ्र करवाई जाएगी।
समारोह में शामिल खतूरिया कॉलोनी से डूमरा परिवार, अमरसिंहपुरा से सुनील शर्मा, अश्विनी शर्मा, जे.एन.वी. कॉलोनी से गुरदयाल डांग, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डी.पी. पचीसिया, करणी औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के महेश कोठारी, रानी बाजार औ. क्षेत्र से कमल बोथरा, खारा से प्रकाश सोनावत, बांठिया परिवार शामिल हुए ।
उद्यमी गणेश तापड़िया, शिबू बाबू, पंकज बिहानी, विजया नौलखा, प्रकाश रांका, जय सेठिया, पवन चांडक, संजय खक्खर, रोशन सिंह चौहान, यू.एस. माथुर, राम गोपाल चौथरी, पी.सी. गेरा, मोनू कंसल, सत्पाल कंसल, दिलिप गुप्ता, हरि प्रकाश खत्री, एस.के. गोयल, शिव रतन पुरोहित, शशि मोहन मुंधड़ा, विजय बांठिया, जय बांठिया, नारायण तुलसानी, सुनील दम्माणी, मूलचन्द दम्माणी, मूल सिंह गुर्जर आदि उद्यमी शामिल हुए। अंत में गौरव माथुर एवं अध्यक्ष प्रशांत कंसल ने सबका आभार प्रकट किया।