महिलाओं के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करने की जरूरत
महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं की दशा और दिशा विषय पर संगोष्ठी
बीकानेर , 10 मार्च । अखिल भरतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के महिला प्रकोष्ठ की ओर से महिला दिवस के उपलक्ष्य में बीकानेर फिजियोथैरेपी सेन्टर अम्बेडकर सर्किल पर महिलाओं की दशा और दिशा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था की सचिव सुमन ओझा जोशी ने बताया कि संगोष्ठी में महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
इसमे हर उम्र की वक्ताओं ने सामाजिक एवं पारिवारिक बंधनों, परम्पराओं, रूढियों जैसे मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए वक्ताओं ने महिलाओं के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करने, दहेज प्रथा, पर्दा प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने की जरूरत पर जोर दिया।
वक्ताओं ने समयावधि पार हो चुकी पुरानी परम्पराओं और रूढियों की वजह से महिलाओं के जीवन में आने वाली समस्याओं का उल्लेख करते हुए समाज को रूढियों से मुक्त करने की बात कही। संगोष्ठी की शुरुआत पुष्टिकर सेवा परिषद के महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष बसंती हर्ष के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी व्यास ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी । गोष्ठी का संचालन कृष्णा आचार्य ने किया ।
संगोष्ठी में कृष्णा, इंदिरा, रेखा आचार्य, अनुराधा हर्ष, नीता हर्ष, अर्चना थानवी, सुमन ओझाा जोशी, मीनाक्षी व्यास गीता ‘आचार्य, इन्दिरा व्यास, सुधा आर्चाय, वीणा व्यास, डॉ एस एन हर्ष, राजीव हर्ष, डॉ सुनील हर्ष ने भी विचार व्यक्त किए।