श्याम बाबा का कीर्तन 14 को
बीकानेर । श्री श्याम परिवार मण्डल करनी नगर 14 मार्च को आशीर्वाद गार्डन वल्लभ गार्डन में श्याम बाबा का कीर्तन रखा गया है। कीर्तन सालासर बालाजी के पुजारी के सानिध्य में शाम 4 बजे से शुरु होगा। इस अवसर पर केसर होली, पुष्प वर्षा सहित अदभुत श्रृंगार आदि कार्यक्रम होंगे।

