BikanerExclusiveTransport

किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनें रहेगी रद्द तो कुछ रहेगी रेगुलेट

यदि आप ट्रेन से इन इलाकों की यात्रा कर रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ें

बीकानेर । अम्बाला एवं फिरोजपुर मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी :- 👇

*रद्द रेलसेवाएं*

1. गाडी संख्या 14527, बठिण्डा-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 10.03.24 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेषल रेलसेवा दिनांक 10.03.24 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेषल रेलसेवा दिनांक 10.03.24 को रद्द रहेगी। 👇

*रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14602, हनुमानगढ-फिरोजपुर रेलसेवा जो दिनांक 10.03.24 को हनुमानगढ से प्रस्थान की है वह रेलसेवा अबोहर स्टेशन तक संचालित रहेगी अर्थात् अबोहर-फिरोजपुर के मध्य रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14729, रेवाडी-फजिल्का रेलसेवा जो दिनांक 10.02.23 को रेवाड़ी से प्रस्थान की है वह रेलसेवा कोट कपूरा स्टेशन पर 40 मिनट रेगुलेट की गई है।
3. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 10.03.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान की है वह रेलसेवा लोहिया खास स्टेशन पर 01 घंटे रेगुलेट की गई है।

रद्द रेलसेवाएं

  1. गाडी संख्या 04788, रेवाड़ी-भिवानी रेलसेवा दिनांक 10.03.24 को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 14730, फाजिल्का-रेवाड़ी रेलसेवा जो दिनांक 10.03.24 को फाजिल्का से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा भिवानी स्टेशन तक संचालित रहेगी अर्थात् भिवानी-रेवाड़ी के मध्य रद्द रहेगी।
  2. गाडी संख्या 12555, गोरखपुर-बटिंडा रेलसेवा जो दिनांक 09.02.23 को गोरखपुर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा शेरगढ़ स्टेशन तक ही संचालित की गई है अर्थात शेरगढ़ –बठिंडा के मध्य रद्द रहेगी।
  3. *आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

    1. गाडी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा जो दिनांक 09.03.24 को अजमेर से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा लुधियाना स्टेशन तक संचालित रहेगी अर्थात् लुधियाना-अमृतसर के मध्य रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 10.03.23 को अमृतसर के स्थान पर लुधियाना से प्रस्थान करेगी, अर्थात अमृतसर –लुधियाना के मध्य रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *