स्वास्थ्य महकमे ने प्रदेश के सभी निजी व राजकीय कोविड-19 अस्पतालों में संसाधनों की उपलब्धता की मांगी रिपोर्ट
बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त निदेशक ने प्रदेश के समस्त संयुक्त निदेशकों को पत्र लिखकर उनके अधीन आने वाले निजी व राजकीय कोविड-19 अस्पतालों में बेड, एडमिशन व संसाधनों की उपलब्धता की रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। इस रिपोर्ट को प्राप्त कर संभाग स्तर पर संकलित व विश्लेषण कर हर रोज दोपहर एक बजे तक भेजनी होगी। इसमें रिपेयरेबल और नाॅन रिपेयरेबल वेंटिलेटर की संख्या , वेंटिलेटर सहित आईसीयू बैड संख्या, ऑक्सीजन प्लांट/बैंक, ऐसे बैड्स की संख्या जिनमें पाइप लाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति होती है, ऑक्सीजन सिलेंडरों की संख्या आदि की डिटेल्स मांगी है। इसके अलावा रोज के रोज उस तारीख तक के कोरोना पाॅजीटिव एक्टिव केस, रोजाना पाॅजीटिव से नेगेटिव केस की संख्या आदि अनेक डिटेल्स भी संकलित करवा कर भिजवाने के निर्देश दिये हैं।

