चेतन धाम में 41वां महाशिवरात्रि महोत्सव
*कलाकार सम्मान समारोह एवं जागरण मुख्य आकर्षण*
बीकानेर । सागर रोड स्थित प्राचीन एवं दुर्लभ मूर्ति श्री चेतन महादेव मन्दिर में 41वां महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजित किया जाएगा। शताब्दी पूर्व स्थापित इस प्राचीन मंदिर में वर्ष 1984 से पुजारी राधेश्याम किराड़ू ‘‘जय चेतन’’ के गुरूवरत्व में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले महोत्सव की भांति इस वर्ष भी श्री चेतन बाबा का रूद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार, महाआरती, मंदिर की सजावट एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
इस महापर्व की रात्रि के प्रहर में बीकानेर के लोकप्रिय कलाकार एवं कार्यक्रम प्रमुख किशन किराड़ू ‘‘मुकेश’’ एण्ड पार्टी द्वारा शिवचरणों में भक्तिरस की भजन माला प्रस्तुत की जाएगी। चेतन मण्डल द्वारा 41वें महाशिवरात्रि महोत्सव में श्री चेतन बाबा के चरणों में प्रतिवर्ष शिवभक्तों को शिवरात्रि पर अपने भजनों की गंगा से आनन्दित करने वाले कलाकारों का सम्मान किया जाएगा।
जिसमें प्रमुखतः गुरूवर अनुज, कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी लोक कलाकार किशन किराडू ‘‘मुकेश’’, राम व्यास, पं॰ सुनील व्यास, गणेश व्यास, पं॰ गिरिराज व्यास एवं खाटूश्याम भजनों से ख्यातिप्राप्त गायक श् प्रवेश सेवग का सम्मान किया जाएगा। इसके पश्चात् शिवचरणों में पूरी रात्रि जागरण कार्यक्रम में शिव भजनों सहित अनेक देवीय भक्तिरस रचनाएं प्रस्तुत की जाएगी जिसमें श्रद्धालु भक्तिरस की गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे।