BikanerSociety

गांव रिड़मलसर पुरोहितान की सेवा में जुटा है भाम्भू परिवार

बीकानेर। कोरोना महामारी के आतंक के बीच शहर ही नहीं गांवों में भी भामाशाहों ने राहत के द्वार खोल दिए हैं। ऐसे ही एक भामाशाह है रियल एस्टेट कारोबारी सीताराम भाम्भू। कोरोना महामारी की वैश्विक आपदा से संघर्ष में बीकानेर के गांव रिड़मलसर पुरोहितान (सागर) में सीताराम भाम्भू का पूरा परिवार सेवा में जुटा है। सीताराम भाम्भू ने बताया कि बीते 3 अप्रैल से 750 जरूरत मंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित कर चुके हैं और यह सिलसिला जारी है। बता दें कि भाम्भू की राहत सामग्री के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा के साथ गांव के गणमान्य व्यक्तियों के परिश्रम व सहयोग से रिड़मलसर पुरोहितान में निरतंर राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इतना ही नहीं कोरोना के खिलाफ जंग में जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने द्वारा सराहनीय कार्य करने पर भामाशाह भाम्भू ने एक बड़ा वाटर कूलर भी व्यास काॅलोनी थाने को भेंट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *