चयनित बेरोजगार शिक्षकों ने नियुक्ति को लेकर इस बार भाजपा के शिक्षा मंत्री से लगाई गुहार
चयनित जुझारू शिक्षकों का 25 साल से जारी है संघर्ष
कौनसी सरकार जागेगी
बीकानेर । पिछले 25 सालों से नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित बेरोजगार शिक्षकों का संघर्ष अभी भी जारी है। कौनसी सरकार कब जाग जाए इसी उम्मीद के साथ आज 4 मार्च को बीकानेर चयनित बेरोजगार शिक्षक संघ 1999 के प्रतिनिधियों ने गंगाशहर स्थित राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में शिक्षा मंत्री को समारोह के दौरान बीकानेर के विधायक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान इन चयनित शिक्षकों ने अपनी लंबित मांग को रखकर नियुक्ति का प्रकरण का शीघ्र निस्तारण कर अप्वाइंटमेंट देने की मांग रखी। इस पर शिक्षा मंत्री ने इन चयनितों को जयपुर कार्यालय में विधायक के साथ मिलने का को कहा। अब यह प्रतिनिधिमंडल अपने क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास के साथ दो-चार दिनों में पूर्ण दस्तावेज के साथ जयपुर जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नरेंद्र खत्री, रवि किराडू, इंद्र जोशी, रामनारायण, श्याम सिंह, जितेंद्र सिंह, मेघ सिंह एवं अन्य प्रतिनिधियों के साथ ज्ञापन दिया गया। बता दें कि पूर्व की सरकारों ने इन चयनितों को भरपूर चक्कर लगवाए, आश्वासन दिए मगर नियुक्ति नही दी। अब देखना है कि सीएम भजनलाल शर्मा की नई सरकार इन चयनित शिक्षकों को नियुक्ती देती है या पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की परम्परा को जारी रखेगी।