पाॅजीटिव कोरोना नेगेटिव इम्पेक्ट : राजस्थान में घुसने के सब दरवाजे बंद
जयपुर। राजस्थान सरकार ने पिछले 3 दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए बुधवार रात से राजस्थान की सभी सीमाएं सील करने का फै़सला किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर संपन्न उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला हुआ। राज्य में सीमाएं सील होने से अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। बाहर से जो भी लोग आएंगे उनका कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जायेगा। राज्य से बाहर जाने वालों को अनुमति गृह विभाग ही जारी करेगा। अन्य कोई अधिकारी अनुमति देने के लिए अधिकृत नहीं होगा। कोई अनुमति देगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में 7 मई से विदेशों में रहने वाले राजस्थानियों की वापसी पर भी विचार किया गया। राजस्थान से लगभग 8500 लोगों की वापसी होनी है। बैठक में विदेशों सेआने वालो के बारे में तय हुआ कि जो जहाँ लैण्ड करेगा उसे वहीं 14 दिन का क्वेरेंटाईन करना हेगा। उसकी कोरोना जाँच जरूरी होगी। जो -क्वेरेंटाईन नहीं करेगा उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव बी.के. गुप्ता,एसीएस (गृह) राजीव स्वरूप, डीजीपी भूपेन्द्रसिंह, एसीएस (चिकित्सा एवंस्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह, एसीएस सुबोधकुमार अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव प्रौद्योगिकी विभाग अभय कुमार, डीआईपीआर महेन्द्र सोनी मौजूद रहे।
युगपक्ष