सैनिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु 3 मार्च से लगेंगे विशेष शिविर
बीकानेर, 29 फरवरी। भूतपूर्व सैनिकों अथवा सैनिक विधवाओं की पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जिले में 3 से 5 मार्च तक विशेष पेंशन निराकरण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि 3 मार्च को बीकानेर तथा श्री डूंगरगढ़ में, 4 मार्च को नोखा तथा कोलायत में तथा 5 मार्च को खाजूवाला, लूणकरणसर, छतरगढ़ और पूगल तहसील कार्यालय में पेंशन समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। वन रैंक वन पेंशन तथा अन्य पेंशन समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पीपीओ, डिस्चार्ज बुक, पूर्व सैनिक पहचान पत्र, बैंक पास बुक तथा अन्य संबंधित दस्तावेज लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते हैं।