BikanerExclusive

रेलवे पुलिस फोर्स ने पेश की नैतिकता और ईमानदारी की मिसाल

बीकानेर बीकानेर रेलवे स्टेशन की रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने नैतिकता और ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बीती 27 फरवरी को दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस के बीकानेर आगमन पर चैकिंग के दौरान आरपीएफ के जवानों को कोच नम्बर एस/4 में पर्स मिला । इस पर उन्होंने स्टेशन पर एनाउंस भी कराया, लेकिन कोई नहीं आया। फिर पर्स में में रखी पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो पता चला कि पर्स नई लाईन गंगाशहर निवासी मूलचन्द नाहटा पुत्र खेमचन्द का था। इसके बाद नाहटा आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक शीशराम मीणा के समक्ष उपस्थित हुए और पर्स में रखें दस्तावेजों की जानकारी दी। कॉन्स्टेबल राजेन्द्र कुमार व विक्रम सिंह की मौजूदगी में वैरिफिकेशन के बाद पर्स नाहटा को सुपुर्द कर दिया गया । नाहटा ने आरपीएफ के शीशराम मीणा, राजेन्द्र कुमार व विक्रम सिंह को धन्यवाद दिया।

आरपीएफ ने बताया कि यात्री के बताये अनुसार 330 रुपये नगद, 01 चांदी का सिक्का जिसकी कीमत लगभग 800 रुपये, आधार कार्ड, वोटर आईडी, डीएल, कार की आरसी, पेन कार्ड, जन आधार कार्ड, आईसीआईसीआई, केनरा बैंक, एसबीआई बैंक का डेबिट व क्रेडिट कार्ड आदि दस्तावेज सही पाये जाने पर सही हालत में ऑपरेशन अमानत के तहत सुपुर्द कर पावती ली व फोटोग्राफी की। उक्त सामान की कुल कीमत 1130 रुपये होना पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *