विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु लगा अंग उपकरण वितरण कैंप
बीकानेर । कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बीकानेर द्वारा राजकीय नेत्रहीन विद्यालय में बुधवार को विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं हेतु सत्र 2022-23 के अंग उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा के एडीपीसी गजानंद सेवग बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर राजकुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, बीकानेर रहे। कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा शिव शंकर चौधरी ने बताया कि इस कैंप में जिले के नौ ब्लॉक से 166 विद्यार्थियों को 241अंग उपकरण वितरित किया गया।
इस अवसर पर ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, स्मार्टफोन, cp चेयर, हियरिंग एड, mr किट आदि वितरित किए गए। सहायक परियोजना समन्वयक कैलाश धवल, लेखाधिकारी रामचंद्र बिश्नोई, संदर्भ व्यक्ति अमित साध, गोमाराम जीनगर, राम किशोर पटेल, प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद खान, धीरज पारीक, ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, हिमांशु बिश्नोई, योगेश व्यास, मनोज बिस्सा ने शिविर में सहयोग दिया।
इस कैंप में विशेष रूप से ALIMCO को कानपुर से आई टीम ने सभी उपकरणों को बच्चों को उनके उपयोग के बारे में विस्तृत रूप से बताया।