BikanerSociety

कोलकाता से बीकानेर आए बीकानेरियों का बीकानेर फाउंडेशन ने किया स्वागत

बीकानेर। कोलकाता से बीकानेर आए बीकानेर बीकानेरियों का बीकानेर फाउंडेशन ने जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष कमल कल्ला के अथक प्रयासों से बीकानेर फाउंडेशन के तत्वावधान में कोलकाता से बीकानेर पहुंचने वाले यात्रियों की खुशी यह बता रहीं थी कि उनकों अपने घर आकर नया जीवन मिला हैं। डाॅक्टर, नर्सिंग कर्मियों व सेवादारों की संयुक्त सेवा ने मुसाफिरों की थकान को कम करने का पूरा प्रयास किया।

बीकानेर फाउंडेशन के इस प्रयास पर सोचते ही मन भावुक हो जाता है, क्या लालिमा लिए आज की सुबह थी, बस से उतरते ही कुछ लोग भूमि को प्रणाम करते हैं, कुछ सेवादारों का हाथ पकड़ कर ख़ुशी से रोने लगे जाते हैं, कोई निसंकोच चाय, पानी के लिए अपनाययत से कहते हैं। कुछ माताओ बहनों ने कहा मौत से जीवन में आ गए हैं। यह क्षण बेहद आनन्दायक, हिलोरे लेने वाला क्षण था। कोलकाता से पधारे 153 लोगों को जयपुर रोड पर चाय नाश्ते की सेवा दी गई। इस मौके पर अमित पुरोहित, राजेश दुजारी, बसन्त व्यास, दिनेश गुप्ता, दिनेश जोशी व कमल कल्ला मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *