कार्यशाला: महिलाओं को पेंटिंग व कढ़ाई का दिया नि:शुल्क प्रशिक्षण
आर. एल. जी.बालिका सशक्तिकरण संस्थान का सामाजिक सरोकार
बीकानेर । आर. एल. जी.बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा विनोबा बस्ती की आँगनबाड़ी में नि:शुल्क पेंटिंग व कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई
संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के हुनर को निखारना, हस्त कार्यों में दक्ष कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है| कार्यशाला में आपकी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण संस्थान सचिव प्रवीण शर्मा ने महिलाओं को विभिन्न प्रकार की पेंटिंग व कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना , फ्री सिलाई मशीन योजना , फ्री आटा चक्की योजना , मातृत्व वन्दना योजना , सखी–वन स्टॉप सेंटर योजना , प्रधान मंत्री समर्थ योजना आदि की जानकारी दी।
मंजू शर्मा ने बताया की महिला स्वरोजगार योजना के अंतर्गत महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए अनुदान राशि सरकार की तरफ से दी जाती है।
कार्यक्रम संयोजक रमेश सियोता व साजन तेजी ने कहा कि महिलाओं का कौशल विकास कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई।
संस्थान द्वारा सभी महिलाओं को साड़ी वितरित की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे आँगनबाड़ी कार्येकर्ता फूल कुमारी व सहायिका इंद्रा परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही |