पहली बार जैन सन्त के सानिध्य में भागवत कथा का आयोजन
बीकानेर। राष्ट्रसंत, डॉ. आचार्य प्रवर दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज ( निराले बाबा ) के पावन सानिध्य में श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर गोगागेट के विशाल परिसर में जैन महात्मा सभा संस्थान एवं श्री जैन श्वेतांबर निराला संघ के संयुक्त तत्वावधान से 3 मार्च, रविवार से श्री मद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ होगा।
इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए श्री जैन महात्मा सभा एवं श्री जैन श्वेतांबर निराला संघ के गुरु भक्तों की सामूहिक मीटिंग रखी गई ।जिससे मंदिर प्रांगण में सारी व्यवस्था की जाए। अलग अलग कार्य के लिए सबको जिम्मेवारी दी गई।श्री मद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के पोस्टर का एवं कार्ड का विमोचन महिला मंडल अध्यक्ष धनलक्ष्मी महात्मा जैन एवं अध्यक्ष शिव कुमार महात्मा आदि सभी सदस्यों द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर अनेकानेक गुरु भक्तो के साथ श्री जैन श्वेतांबर निराला संघ के अध्यक्ष विशाल नाहटा, डॉ. प्रदीप जैन , महेश महात्मा जैन , संगीता महात्मा , कांता महात्मा, अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महात्मा सभा के जोन चेयरमैन प्रेम जैन, जितेन्द्र महात्मा, अनूप महात्मा, महावीर कोचर, सुरेंद्र चौपडा, राहुल महात्मा ,केशव महात्मा, विपिन सिरोहिया, धर्म चंद कोचर, पंकज भादाणी जैन, आशु सैन, हरि कृष्ण गहलोत आदि गुरु भक्त उपस्थित थे।
विशाल नाहटा ने बताया कि बीकानेर के इतिहास में प्रथम बार जैन संत के सानिध्य में भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है । पूरे शहर में चर्चा का विषय है और एक तरह सभी उत्साह उल्लास बना हुआ है।