लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक व्यास के समक्ष रखीं मांगे
बीकानेर । लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास से होटल राजमहल में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष हर्ष कंसल, उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इकाई सचिव प्रकाश नवहाल , करणी इकाई के अध्यक्ष मोहित करनाणी ने उपरना पहना कर स्वागत किया और लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत के उपाध्यक्ष बाल किशन परिहार ने गीता भेंट की।
बीकानेर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए विधायक व्यास से चर्चा की गई और उन्हें बीकानेर औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि रीको में एसआरएम की नियुक्ति, बिजली कटौती की समस्या, ड्राइपोर्ट की मांग, मेगा फूड पार्क, सिरेमिक हब, गैस पाइपलाइन, औद्योगिक क्षेत्रों में प्राथमिक चिकत्सालय और विद्यालय की मांग कर सम्बन्धित मंत्रालय से पूरी करवाने के लिए आग्रह किया गया।
विधायक जेठानद व्यास ने सभी बातों पर ध्यानपूर्वक विचार किया और जल्द ही मांगों को सम्बन्धित मंत्रालय से पूरा करवाने के लिए भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रमुख पत्रकार हेम शर्मा भी उपस्थित रहे।