जल नैती, कुंजल क्रिया जैसे तरीकों से दिया जन-जन को स्वस्थ रहने का संदेश
निःशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन समारोह आज
बीकानेर। राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने बताया कि केन्द्र सदैव जन-जन के स्वास्थ्य के प्रति सजग प्रहरी के रूप में कार्य करता आ रहा है। जिसमें अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा वर्ष एवं संस्था के संरक्षक रहे स्व. वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर त्रिदिवसीय निःशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन बीकानेर के सुप्रसिद्ध योगाचार्य श्री रतन तंबोली ने प्रणायाम एवं आसनों के साथ “वार्म-अप एवं स्ट्रेच” सिंहासन, हंसासन, सर्वांगासन, हलासन, शीर्षासन एवं सूक्ष्म व्यायामों के साथ सूर्य नमस्कार को पूरी विधियों के साथ तथा किस योग को कौनसे रोग में आवश्यक / वर्जित की जानकारी के साथ अभ्यास करवाया।
डॉ. वत्सला गुप्ता के निर्देशन में करीब 95 से अधिक शिविरार्थियों ने आज योग व्यायाम के बाद शरीर को पूर्ण स्वस्थ रखने के कारगर उपाय व डाईट प्लान की जानकारी तथा जल नैती, कुंजल क्रिया, ठंडा-गर्म शेक, ऐनिमा, सूत्र नैती, टफ बाथ, स्टीम बाथ आदि लेकर जन-जन को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
संस्था मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि वैद्य शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष पर स्व. वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा की पंचम पुण्यतिथि पर संस्था अध्यक्ष वेद प्रकाश चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष श्री भगवान अग्रवाल के सान्निध्य में त्रिदिवसीय निःशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन समारोह 18 फरवरी को केन्द्र के योग भवन में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय के कुलपति मनोज दीक्षित तथा बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास स्व. वैद्य शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करेगें।