BikanerExclusiveHealth

यहां 100 मरीजों ने मधुमेह, यूरिक एसिड एवं एचबीएसी की करवाई निशुल्क जांच

रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स का स्वास्थ्य जांच एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सा शिविर

बीकानेर । रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सा शिविर का आयोजन 17 फरवरी को रोटरी भवन, बीकानेर में किया गया। शिविर मे लगभग 100 व्यक्तियों ने मधुमेह, यूरिक एसिड एवं एचबीएसी की निशुल्क जांच करवाई । डॉ. शिवा मदान जांच के पश्चात परामर्श के लिये उपस्थित रहे ।

डॉ. मदान का स्वागत रोटरी क्लब के सचिव गोपाल अग्रवाल, जगदीप ओबेरॉय, अनिल कुक्कड़ द्वारा किया गया। शिक्षण संस्थान कॉन्सेप्ट व प्रकाश लैब का शिविर में सहयोग रहा।
अंत में डॉ मदान का आभार व्यक्त करते हुए क्लब के सचिव गोपाल अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेट किया।

शिविर के सफल आयोजन के लिए अनिल कुक्कड़ को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। शिविर में रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स की ओर से सचिव गोपाल अग्रवाल, जगदीप ओबेरॉय अनिल कुक्कड़ एवं विशाल कुक्कड़, पंजाबी समाज संस्था की ओर से अनिल टुटेजा, जगदीप ओबेरॉय, स्नेहा नारंग एवं दीपक मोगा भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *