अशोक मोदी, गुमानसिंह राजपुरोहित व डॉ. बी एन श्रंगी सम्मानित
शहर की तीन विभूतियों को प्रदान किया वंदे मातरम् जय श्री राम सम्मान
बीकानेर । सुजानदेसर स्थित रामझरोखा आश्रम में राष्ट्र संत रामभद्राचार्य के सानिध्य में रामकथा के भव्य आयोजन के लिए भामाशाह गोप्रेमी अशोक मोदी का शुक्रवार को सादुलगंज स्थित लोटस भवन में केसरिया दुपट्टा, श्रीफल और राम दरबार की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। वन्दे मातरम् टीम के विजय कोचर ने बीकानेर में राम कथा के भव्य आयोजन के लिए और गोसेवा कार्य में उनके योगदान के लिए साधुवाद दिया।
अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कारसेवा करने गए गुमान सिंह राजपुरोहित और कारसेवकों को एनसीसी ड्रेस में ले जाकर खुद भी कारसेवक बन कर गए वेटनरी कॉलेज आरएसएस से जुड़े डॉ बी एन श्रंगी का भी वन्दे मातरम् टीम के विजय कोचर, मुकेश जोशी, नरसिंह भाटी, शिव दयाल उपाध्याय द्वारा केसरिया दुपट्टा और रामदरबार की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया ।