पुष्करणा ब्राह्मण सावा : फ्री टैक्सी सेवा के लिए इनसे करें संपर्क
बीकानेर । बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास की प्रेरणा से पुष्करणा सावे के उपलक्ष्य में बीकेसीएल की ओर से 16, 17 और 18 फरवरी को बीकानेर शहर में मोहता चौक, दम्माणी चौक, आचार्य चौक, बारह गुवाड़, नत्थूसर गेट एवं गोकुल सर्किल पर 2-2 टैक्सियां नि:शुल्क यातायात व्यवस्था के लिए तैनात की गई है l यदि किसी को आवश्यकता हो तो सेवा का लाभ ले सकते हैं।
इसके अलावा नि:शुल्क सेवा हेतु चार लोड बॉडी गाड़ियां गोकुल सर्किल पर सावा समिति कार्यालय के आगे खड़ी है यदि किसी को आवश्यकता हो तो नीचे लिखे नंबर पर कॉल कर सकते हैं:-
(1) जेपी व्यास जी- 9414530945
(2) वीरेंद्र किराडू-9214088814
(3) अनिल पुरोहित-8078677008