किसान आंदोलन के कारण ये ट्रेनें हुई रद्द/आंशिक रद्द और इनका बदला रास्ता
बीकानेर । उत्तर रेलवे के अंबाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ये रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
*रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 04753, भटिंडा-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 15.02.24 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-भटिंडा रेलसेवा दिनांक 15.02.24 को रद्द रहेगी।👇
*आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 14736, अंबाला–श्रीगंगानगर रेलसेवा, जो दिनांक 15.02.24 को अंबाला से रवाना होगी, वह भटिंडा तक ही संचालित की गई है, अर्थात भटिंडा से श्रीगंगानगर के मध्य रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा, दिनांक 15.02.24 को भटिंडा से रवाना होगी, अर्थात श्रीगंगानगर –भटिंडा के मध्य रद्द रहेगी।
*मार्ग परिवर्तित रेलसेवा*
1. गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर –अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 15.02.24 को परिवर्तित मार्ग वाया तरन तरण तारण जं.–ब्यास होकर संचालित होगी।