लघु उद्योग भारती के शिविर में बने 80 महिलाओं के उद्यम और 29 के विश्वकर्मा योजना कार्ड
बीकानेर | लघु उद्योग भारती महिला इकाई और जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में जिले की महिला उद्यमियों के लिए उद्यमी कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्ड और आर्टिजन कार्ड बनाने के लिए गंगाशहर के अरिहंत भवन में शिविर लगाया गया। शिविर में 80 उद्यम कार्ड, 5 आर्टिजन कार्ड और 29 पीएम विश्वकर्मा योजना के कार्ड बनाए गए। शिविर में जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन, उपायुक्त सुरेश की ओर से सभी महिला उद्यमियों का सहयोग किया गया। लघु उद्योग भारती महिला इकाई की अध्यक्ष राखी चौरड़िया, सचिव रूबी जैन ने सहयोग किया। शिविर में लघु उद्योग भारती बीकानेर प्रांत उपाध्यक्ष बाल किशन परिहार, इकाई अध्यक्ष हर्ष कंसल, उपाध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव प्रकाश नवहाल, खारा इकाई सचिव लाभूराम बिश्नोई सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।