BikanerBusinessExclusive

मंडी में लगने वाले शुल्कों से खतरे में पड़ रहा दलहन उद्योगों का अस्तित्व

प्रतिस्पर्धा में पड़ौसी राज्यों से पिछड़ रहा है राजस्थान

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री से मिला बीकानेर जिला उद्योग संघ का प्रतिनिधि मंडल

बीकानेर । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, हनुमान मल भूरा एवं भीखमचंद बाफना ने खाद्य व आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा से मिलकर दलहन पर कृषि मंडी शुल्क की दरें समाप्त अथवा कम करने तथा कृषक कल्याण शुल्क को हटाने की अनुशंसा को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में राजस्थान में दलहन पर कृषि उपज मंडी शुल्क जो कि 1.60 प्रतिशत है और कृषक कल्याण शुल्क 0.50 प्रतिशत है। इस प्रकार कुल 2.10 प्रतिशत का अधिभार लग जाता है। राज्य का दलहन आधारित उद्योग पहले से ही अति रुग्ण अवस्था में है। पड़ौसी राज्यों में मंडी शुल्क कम है तथा दिल्ली में मंडी शुल्क नहीं होने से राज्य की कृषि उपज यथा मोठ, मूंग, चना आदि अधिकांश दिल्ली व अन्य राज्यों में जाकर तैयार माल (प्रोसेसिंग की गई दालें) वापस राज्य में आकर बिक्री होती है।

राजस्थान में मंडी शुल्क की दर अधिक होने से यहां की इकाइयां पड़ौसी राज्यों से प्रतिस्पर्द्धा में पिछड़ रही है और यहाँ से पलायन को मजबूर हो गई है। साथ ही कृषक कल्याण शुल्क का अतिरिक्त भार लगाने से यहां की इकाइयों को उत्पादन कर विक्रय कर पाना संभव नहीं हो रहा है। इसलिए दलहन पर कृषि मंडी शुल्क की दरें समाप्त अथवा कम करने तथा कृषक कल्याण शुल्क को हटाने की अनुशंसा की जाए ताकि यहाँ का दलहन उद्योग का अस्तित्व बना रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *