इस दिन होगा लघु उद्योग भारती महिला इकाई का सार्वजनिक निशुल्क कैंप
बीकानेर । लघु उद्योग भारती बीकानेर महिला इकाई की ओर से 8 फरवरी को सुबह 11बजे गंगाशहर स्थित चोपड़ा स्कूल के पास अरिहंत भवन में आर्टिजन कार्ड, उद्यम आधार कार्ड, पीएम मोदी विश्वकर्मा योजना कार्ड बनाने के लिए एक सार्वजनिक निशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इकाई की अध्यक्ष राखी चोराड़िया व सचिव रूबी छाजेड़ ने बताया कि कैम्प में जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा भी उपस्थित रहेंगी। प्रांत सचिव बालकिशन परिहार, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष हर्ष कंसल, उपाध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव प्रकाश नवहाल भी उपस्थित रहेंगे। इसी दौरान महिला इकाई की मासिक बैठक भी होगी। योजना में शामिल होने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स 👇
Required documents for PM Vishwakarma yojana
1. Aadhar card
2. Ration Card
3. Bank diary
Required documents for Artisan card
1. Aadhar card
2. Bank diary
3. Passport size Photo
4. काम करते हुए की photo
5. Signature