भारत सरकार ने सूक्ष्म उद्यम के लिए शुरू किया ‘उद्यम असिस्ट’ पोर्टल
बीकानेर। एमएसएमई भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म उद्यम के लिए ‘उद्यम असिस्ट’ पोर्टल प्रारंभ किया गया है।
जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि राज्य के ऐसे सूक्ष्म उद्यम जिनके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं, उनके पंजीकरण के लिए यह पोर्टल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर पंजीकरण करने से उद्यमी बैंक से प्राथमिक क्षेत्र में ऋण प्राप्त करने के लिए पात्र हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि पोर्टल सिडबी द्वारा संचालित किया जाता है। 👇
गोदारा ने बताया कि उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल एवं उद्यम असिस्ट पोर्टल के माध्यम से उद्यमी अपने उद्यम का रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसका लिंक -https://udyamregistration.gov.in/Government-India/Ministry-MSME-registration.htm है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रानी बाजार में चोपड़ा कटला स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।