BikanerBusinessExclusiveSociety

एसबीआई ने ‘अपना घर आश्रम’ को भेंट की रोटी मेकर मशीन

बीकानेर । भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास तो करता ही है। साथ ही अपनी सामाजिक सरोकारों को समय समय पर निभाने में पीछे नहीं रहता । इसी क्रम में 4 फ़रवरी को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपना घर आश्रम रानी बाजार बीकानेर में रोटी बनाने वाली
मशीन सीएसआर के तहत भेंट की गयी।

इस अवसर पर बैंक की तरफ से महाप्रबंधक चन्द्र भूषण कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक विजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक संजीव यादव, सहायक महाप्रबंधक नीरज कुमार, बैंक अधिकारी राहुल पुहान, संपर्क अधिकारी करण पाल सिंह भाटी एवं सीएसआर अधिकारी सुनील गुप्ता उपस्थित थे। अपना घर आश्रम की ओर से सरंक्षक द्वारका प्रसाद पचीसिया, अध्यक्ष अनन्त वीर जैन, कोषाध्यक्ष नरेश मित्तल, कामरेड एवं समाजसेवी वाई के शर्मा योगी तथा पार्षद एवं समाजसेवी आदर्श शर्मा ने बैंक महाप्रबंधक का स्वागत किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक चन्द्र भूषण कुमार सिंह ने अपने आप को सोभाग्यशाली बताया कि वे यहाँ स्वास्थ्य लाभ ले रहे प्रभु जी लोगों से मिल पाये । वे यहाँ के कार्यों को देखकर अभिभूत नजर आए। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक इस संस्था से जुड़कर गौरवान्वित है तथा आगे भी विभिन माध्यमों से संस्था के सहयोग का प्रयास करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *