एरिया डोमिनेशन अभियान: बीकानेर पुलिस की तगड़ी कार्रवाई
136 पुलिस टीमों के 415 पुलिसकर्मियों ने कार्यवाही को दिया अंजाम
पुलिस टीमों ने अभियान के तहत 389 चिन्हित स्थानों पर दी दबिश
कार्यवाही में 09 जघन्य अपराधों में वांछित, 04 एचएस व अन्य हार्डकोर अपराधियो सहित कुल 144 अपराधियो को किया गिरफ्तार
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत तगड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को हार्डकोर अपराधियों सहित कुल 144 अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थों व अवैध हथियारों के सम्बन्ध मे चलाये गए विशेष अभियान ” एरिया डोमिनेशन ” के तहत शुक्रवार को को ओमप्रकाश आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज, बीकानेर के निर्देशन व तेजस्वनी गौतम आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर के नेतृत्व में दीपक शर्मा आरपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक, शहर, प्यारेलाल शिवरान आरपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, जिला बीकानेर एवं समस्त वृत्ताधिकारीगण व थानाधिकारीगण द्वारा असामाजिक तत्वों, बदमाशों के विरूद्ध एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया।
इसके तहत 415 पुलिस नफरी की कुल 136 पुलिस टीमों द्वारा 389 स्थानों पर दबिश की कार्यवाही करते हुए 09 जघन्य अपराधों में वांछित, 03 एच.एस./हार्डकोर/एल.बी.डब्ल्यू. सहित कुल 144 अपराधियों को गिरफतार किया। साथ ही 4 प्रकरण मादक पदार्थ अधिनियम के दर्ज कर 5 आरोपी गिरफ्तार किए तथा उनसे 34.750 किग्रा डोडा पोस्त, 400 ग्राम अफीम जब्त की गई। इसके अलावा 4 अभियोग आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफतार किया गया। वहीं 4 अभियोग आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों से 03 पिस्टल, 01 एम.एल गन व 01 कारतूस जब्त किया गया।