BikanerBusinessRajasthan

… नहीं तो लाॅक डाउन में अनिश्चितकालिन हड़ताल रखनी पड़ेगी- विधायक महिया

बीकानेर। राजस्थान सरकार द्वारा कृषि उपज पर 2% टैक्स लगा देने के विरोध बुधवार को बीकानेर जिले, जोधपुर व उदयपुर में मंडियां बंद रहेगी। प्रदेश में सरकार के इस कदम का जबरदस्त विरोध हो रहा है। इन सभी मंडी संगठनों के पदाधिकारियों ने सोशियल मीडिया के जरिए किसानों व मंडी कारोबारियों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है। वहीं डूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कृषि उपज पर लगाए गए शुल्क को वापस लेने के लिए आग्रह किया है। साथ ही 3 दिन में यह फैसला वापस नहीं लेने पर विधायक महिया ने लॉक डाउन में ही अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी भी दे डाली है।

सभी व्यापारियों को सूचित किया जाता है की राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में लगाया गया 2% मंडी कृषि कल्याण सेस के विरोध में नोखा मंडी को कल से अनिश्चितकालीन बंद रखने का बंद रखने का निर्णय लिया गया है अतः सभी व्यापारियों से निवेदन है कि कल से आगामी सूचना तक अपना मंडी का व्यापार बंद रखें सहयोग की अपेक्षा के साथ
अध्यक्ष रामदयाल सारण
सहसचिव रूपचन्द बैद

बुधवार से बज्जू अनाज मंडी बन्द रहेगी

जैसा कि आज राज्य सरकार द्वारा मंडी टैक्स में 2% की वृद्धि की हैं। जिससे किसानों और व्यापारी बन्धुओं दोनों पर संकट गहरायेगा।
इस फैसले के विरुद्ध पूरे राजस्थान के साथ साथ कि कृषि मंडियां बन्द रहेगी। हमारी बज्जू मंडी के अध्यक्ष जी तथा व्यापारियों की आपसी मन्त्रणा, बीकानेर मंडी के अध्यक्ष जी के साथ हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया हैं कि- बज्जू मंडी के व्यापारी भी इस फैसले के खिलाफ हैं। हम इस फैसले के विरुद्ध बीकानेर मंडी द्वारा लिए जाने वाले हर फैसले के साथ हैं तथा रहेंगे। अतः कल बुधवार 06 मई को बज्जू कृषि मंडी भी पूर्णतया बन्द रहेगी। व्यापारी बन्धु कृपया अपने किसानों से सम्पर्क स्थापित करके इस फैसले को बताए। ताकि उन्हें असुविधा न हो। कच्ची आढ़त व्यापार संघ,
बज्जू (बीकानेर)

बुधवार से लूणकरणसर अनाज मंडी बन्द रहेगी

जैसा कि आज राज्य सरकार द्वारा कृषक कल्याण टैक्स 2% लगाया हैं। जिससे किसानों और व्यापारी बन्धुओं दोनों पर संकट गहरायेगा।
हमारी लूणकरणसर मंडी के अध्यक्ष जी तथा व्यापारियों की आपसी मन्त्रणा, बीकानेर मंडी के अध्यक्ष जी के साथ हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया हैं कि- लूणकरणसर मंडी के व्यापारी भी इस 2% व्रद्धि फैसले के खिलाफ हैं। हम इस फैसले के विरुद्ध बीकानेर मंडी द्वारा लिए जाने वाले हर फैसले के साथ हैं तथा रहेंगे।अतः कल बुधवार 06 मई से लूणकरणसर कृषि मंडी भी पूर्णतया बन्द रहेगी। व्यापारी बन्धु कृपया अपने किसानों से सम्पर्क स्थापित करके इस फैसले को बताए। ताकि उन्हें असुविधा न हो।
अध्यक्ष
व्यापार मंडल लूणकरणसर

छत्तरगढ़़ अनाज मंडी बन्द रहेगी

जैसा कि आज राज्य सरकार द्वारा कृषक कल्याण टैक्स 2% लगाया हैं। जिससे किसानों और व्यापारी बन्धुओं दोनों पर संकट गहरायेगा।
हमारी छत्तरगढ़़ मंडी के अध्यक्ष जी तथा व्यापारियों की आपसी मन्त्रणा, बीकानेर मंडी के अध्यक्ष जी के साथ हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया हैं कि- छत्तरगढ़़ मंडी के व्यापारी भी इस 2% व्रद्धि फैसले के खिलाफ हैं। हम इस फैसले के विरुद्ध बीकानेर मंडी द्वारा लिए जाने वाले हर फैसले के साथ हैं तथा रहेंगे। अतः कल बुधवार 06 मई से छत्तरगढ़़ कृषि मंडी भी पूर्णतया बन्द रहेगी। व्यापारी बन्धु कृपया अपने किसानों से सम्पर्क स्थापित करके इस फैसले को बताए। ताकि उन्हें असुविधा न हो।
नन्दराम जाखड़ अध्यक्ष व्यापार मंडल छत्तरगढ़़

श्री व्यापार मंडल के सभी व्यापारी भाइयों को सूचित किया जाता है कि राजस्थान सरकार ने कृर्षि उपज पर किसान कल्याण कोष 2% एक्सट्रा टेक्स सभी एग्री जिंसों पर लगाया है इस कारण तुरंत रूप से उदयपुर व्यापार मंडल ये आह्वान करता है कि कल हड़ताल रखी गयी है अपना व्यापार बंद रखे। इसलिए सभी व्यापारी भाईयों से निवेदन है कि कोई भी व्यापारी अपनी दुकान पर किसी भी तरह की जिंस तुलाई एवं नीलामी नहीं करायेगा ।आगे की क्या रणनीति रहेगी आपको सूचित कर दिया जायेगा।तब तक कोई भी अपनी दुकान नही खोले।अगर अभी एकता नही बताई गई तो अपना व्यापार बन्द होने की कगार पर आ जायगा। संजय भंडारी, अध्यक्ष
श्री व्यापार मंडल, उदयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *