नपा तुला संतुलित बजट : राहुल पचीसिया
बजट 2024-ना राहत-ना बोझ : सुधीश शर्मा
बीकानेर । केंद्रीय बजट को लेकर बीकानेर के कारोबारी प्रोफेशनल अपने अपने अनुभव से विश्लेषण कर रहे हैं। आईसीएआई बीकानेर के अध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया ने बताया कि गुरुवार को प्रस्तुत बजट नपा तुला संतुलित बजट था। अंतरिम बजट होते हुए भी इसमें सभी सेक्टर का ध्यान रखा गया है 55 लाख नए रोजगार के अवसर देने की बात कही गई है जो कि युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। नए आईआईटी आईएएम खोलना व उच्च शिक्षा पर विशेष जोर देना सरकार की सकारात्मक मानसिकता व दूरदर्शी सोच को प्रदर्शित करता है बजट में सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा देने की बात कही गई है जो की राजस्थान में भी निवेश के लिए नए अवसर पैदा करेगा। लोकल पर्यटन को बढ़ावा देने की नीति गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाएगी। बीकानेर के प्रमुख सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि बजट 2024-ना राहत-ना बोझ, मर्यादा पूर्ण बजट, वित्तीय अनुशासन का पूर्ण पालन, इतिहास का सबसे बड़ा कैपेक्स 11.11 लाख करोड़, इस से जीडीपी में बड़े उछाल की संभावना है और 1 रुपए केप्सस से 5-6 रुपए जीडीपी बढ़ती है।
आईसीएआई बीकानेर के वाइस चेयरमैन सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि गुरुवार का अंतरिम बजट पूर्णतः युवा-नारी-गरीब-किसान पर आधारित रह। अमृतकाल के इस समय मे उच्चशिक्षा मे महिलाओ की बढ़ती भागीदारी, टियर-2 व टियर-3 शहरों को हवाई सेवाओ से जोड़ना, पर्यटन को बढ़ावा देना व विशेष पैकेज देना एमएसएमई यूनिट्स व व्यापारियों को व्यापार के विशेष अवसर दिलाएगा। साथ ही अर्थव्यवस्था को पाँच ट्रिलियन इकोनोमी की दिशा में ले जाएगा। करगत ढांचे मे कोई बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि वर्ष 2009-10 व वर्ष 2014-15 ( वित्त वर्ष )तक की 25000/- व 10000/- तक की डिमांड को वापस लेना, करीब एक करोड़ करदाताओ को लाभान्वित करेगा। स्टार्टअप बेनिफिट को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाना स्वागत योग्य है।