यदि आप पेटीएम यूज करते हैं तो हो जाए सावधान, नहीं मिलेगी ये सर्विसेज
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए कस्टमर जोड़ने का प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय लागू भी हो गया है। जानकारी के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक तय रूल्स का उल्लंघन कर रहा था। इस बात का खुलासा एक ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है। अब इस प्रतिबंध से पेटीएम के कस्टमर को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पेटीएम के कस्टमर अपने खाते में पैसे जमा नहीं करा पाएंगे। इसके अलावा फास्टटैग, वॉलेट आदि को भी टॉप अप नहीं किया जा सकेगा, लेकिन कस्टमर अपना पैसा निकाल सकता है।