इस कारण से इन ट्रेनों के रद्द किए कुछ ट्रिप
बीकानेर । दिल्ली मंडल में कोहरे के कारण ट्रेनों के देरी से चलने के कारण तथा रेलखंडो पर पाथ की सुगम उपलब्धता के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेनों के कुछ ट्रिप रद्द किए गए हैं-
1. गाड़ी संख्या 04469, रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.01.24 व 28.01.24 को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 19701, जयपुर-दिल्ली केंट रेल सेवा दिनांक 20.01.24 व 27.01.24 को रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 19702, दिल्ली केंट-जयपुर रेल सेवा दिनांक 22.01.24 व 29.01.24 को रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज रेल सेवा दिनांक 20.01.24 व 27.01.24 को रद्द रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 14737, भिवानी-तिलक ब्रिज रेल सेवा दिनांक 21.01.24 व 28.01.24 को रद्द रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 14738, तिलक ब्रिज-भिवानी रेल सेवा दिनांक 21.01.24 व 28.01.24 को रद्द रहेगी।
7. गाड़ी संख्या 14728, तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 21.01.24 व 28.01.24 को रद्द रहेगी।