एपेक्स हॉस्पिटल में कार्डियक इलेक्ट्रॉफिजियोलॉजी फ्री जांच व परामर्श शिविर 21 से
बीकानेर । रानी बाजार स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेंद्र पूनिया ने पत्रकारों को हार्ट की धड़कन (इलेक्ट्रिकल एक्टीविटी) से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हार्ट की धड़कन एकदम से तेज हो जाने से मरीज़ को घबराहट होना, चक्कर आना या बेहोशी आना जैसे लक्षण होते हैं जिनका इलाज आधुनिक तकनीक रेडियो फ्रीक्वेंसी अबलेशन (हार्ट की धड़कन का कंट्रोल एक करंट के माध्यम से) एवं कुछ मरीजों में एआइसीडी मशीन लगाकर किया जाता है। इसके विपरित कई मरीजों में धड़कन कम हो जाती है जिसके लिए पेसमेकर लगाना पड़ता है। बता दें कि डॉ पूनिया हाल ही में कार्डियक इलेक्ट्रॉफिजियोलॉजी (हार्ट की धड़कन से सम्बंधित बीमारियों का इलाज) में विशेष योग्यता प्राप्त की है।
मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर गुरजीत कौर ने बताया कि एपेक्स हॉस्पिटल, बीकानेर एवं उत्तरी राजस्थान का पहला एवं एकमात्र प्राइवेट हॉस्पिटल है जहां कार्डियक इलेक्ट्रॉफिजियोलॉजी की नियमित सुविधाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि बताया कि 20 एवं 21 जनवरी, समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक एपेक्स हॉस्पिटल में कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत हार्ट की धड़कन से सम्बंधित बीमारी के मरीजों की जांच व ईसीजी फ्री की जाएगी एवं जिनके पेसमेकर, सीआरटी, एआइसीडी मशीन लगी हुई है उनकी मशीन की जांच भी फ्री की जाएगी। सेल्स एंड मार्केटिंग हेड नवीन मुद्गल ने बताया कि इस कैंप का प्रचार प्रसार आसपास के गांव जैसे डूंगरगढ़ रतनगढ़ सूरतगढ़ हनुमानगढ़, गंगानगर में भी किया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा ले सके।