सीए स्टूडेंट की दो दिवसीय कांफ्रेंस मंथन का हुआ समापन
बीकानेर। ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया ने बताया कि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच द्वारा आयोजित विद्यार्थियों की दो दिवसीय स्टेट कॉन्फ्रेंस मंथन में दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र को बीकानेर के आईजी ओम प्रकाश व वरिष्ठ सीए इंद्रमल सुराणा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर संबोधित किया। इस अवसर पर आईजी ओम प्रकाश ने कहा कि समाज में किस प्रकार सीए प्रोफेशन को एक सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है व उन्हें सेवाओं में भी वरिष्ठता प्रदान की जाती है। सीए इंद्रमल सुराणा ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि अब आप लोगों के लिए यह कोर्स करने की सुविधा पहले से बेहतर हैं और उनके लिए जीवन में सफल होने की संभावना भी ज्यादा है। ब्रांच उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि प्रथम सत्र को सीए शुभम केसवानी ने संबोधित किया।
बीकानेर ब्रांच के सीए विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ने बताया विशेष सत्र के बीच में बाहर से आए व बीकानेर के विद्यार्थियों ने अपने तैयार किए गए पेपर सभी के समक्ष प्रस्तुत किया और विस्तार से विचार रखें। ब्रांच सचिव सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि दूसरे सत्र को नेहा पटेल ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को निरंतर कठिन परिश्रम करने से ही प्रोफेशनल कोर्सेज में सफलता हासिल होती है। कॉन्फ्रेंस को वरिष्ठ सीए विनोद दम्मानी व सीए सुधीश शर्मा ने भी संबोधित किया। कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा ने बताया कि समापन सत्र के बाद सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।