पैसेंजर ध्यान दे : ये ट्रेनें देरी से रवाना होगी
*तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रीशड्यूल/रेगुलेट रहेगी*
बीकानेर । पश्चिम रेलवे के मुम्बई सेंट्रल मण्डल पर भिलाड-कराम्बेली रेलखण्ड के मध्य ब्रिज संख्या 264 पर तकनीकी कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी रहेगी:-
1. गाडी संख्या 14805, यशवन्तपुर-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.01.24 को यशवन्तपुर से 02 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी।
2. गाडी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.01.24 को बान्द्रा टर्मिनस से 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। एवं मार्ग में 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाडी संख्या 14708, दादर-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.01.24 को दादर से 01 घंटे देरी से रवाना होगी एवं मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
4. गाडी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.01.24 को बान्द्रा टर्मिनस से 01 घंटे देरी से रवाना होगी। एवं मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
5. गाडी संख्या 19055, वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.01.24 को वलसाड से 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
6. गाडी संख्या 22474, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.01.24 को मार्ग में 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
7. गाडी संख्या 20484, दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.01.24 को मार्ग में 60 मिनट रेगुलेट रहेगी।
8. गाडी संख्या 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.01.24 को मार्ग में 35 मिनट रेगुलेट रहेगी।