नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य स्थगित हो जाने से रेल यातायात बहाल
ये ट्रेनें रहेगी रिस्टोर
बीकानेर । उत्तर रेलवे के राजपुरा-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य धबलान स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के के स्थगित हो जाने के कारण रेल यातायात सुचारू किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के स्थगित हो जाने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी:-
- गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा जो दिनांक 22.01.24 व 23.01.24 को अपने निर्धारित स्टेशन तक व समयसारणी अनुसार संचालित होगी।
- गाडी संख्या 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 23.01.24 व 24.01.24 को अपने निर्धारित स्टेशन तक व समयसारणी अनुसार संचालित होगी।
नोटः- पूर्व में यह रेलसेवाएं उपरोक्त अविध में आंशिक रद्द की गई थी, परन्तु अब यह रेलसेवा अपने निर्धारित स्टेशन व समयसारणी अनुसार संचालित होगी।
पूर्व में प्रभावित रेलसेवाऐं मार्ग में धबलान स्टेशन पर ठहराव करेगी:-
- गाडी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 17.01.24 को धबलान स्टेषन पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा दिनांक 14.01.24 से 21.01.24 तक धबलान स्टेषन पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 14.01.24 से 22.01.24 तक धबलान स्टेषन पर ठहराव करेगी।
- फोटो : साभार योगेश पुरोहित, पुणे, महाराष्ट्र