BikanerExclusiveSociety

महज कुछ मीटर की दूरी पर पेयजल फिर भी प्यासा रह जाता है गौवंश

श्री गंगा जुबली पिंजरा पोल गौशाला की जयमलसर ब्रांच में गौवंश के लिए नहीं पेयजल की व्यवस्था

बीकानेर । गांव जयमलसर स्थित बीकानेर जिले की सबसे पुरानी गौशाला में 3500 गौवंश है। इसमें से 1100 तो नंदी ही है, लेकिन विडम्बना यह है कि इन गौवंश के लिए पीने के पानी तक उचित व्यवस्था नहीं है। पूर्व में यहां जलदाय विभाग की पेयजल लाइन थी, लेकिन वह टूट गई। तब से इसे दुरुस्त ही नहीं किया गया। अब इन गौवंश के सामने पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। इस संबंध में गजनेर रोड स्थित श्री गंगा जुबली पिंजरा पोल गौशाला के अध्यक्ष राजेश बिन्नाणी ने शनिवार को बीकानेर विधायक जेठानंद व्यास को ज्ञापन सौंप कर गौवंश के लिए पानी की व्यवस्था करवाने के लिए आग्रह किया है।

बिन्नाणी ने बताया कि श्री गंगा जुबली पिंजरा पोल गौशाला की इस तीसरी ब्रांच में जलदाय विभाग की नई पेयजल लाइन बिछवाई जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि इस गौशाला से महज 100 मीटर की दूरी पर गजनेर लिफ्ट या नागौर लिफ्ट से भी व्यवस्था की जा सकती है। इसके अलावा आईजीएनपी की नहर भी यहां से 300 मीटर की दूरी पर है।

बिन्नाणी ने ज्ञापन में यह भी बताया कि पीएचईडी के एस ई राजेश पुरोहित तथा आईजीएनपी के अधिकारी विवेक गोयल को इस स्थिति की पूर्ण जानकारी है। बिन्नाणी ने विधायक व्यास से इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई के लिए आग्रह किया है।इस संबंध में द इंडियन डेली ने विधायक जेठानंद व्यास से बातचीत की तो उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *