BikanerExclusiveSociety

रेल पट‌रियों के आसपास की पतंगबाजी तो लग सकता है करंट

मकर संक्रांति पर्व पर रखे खास ध्यान

बीकानेर । मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी करते समय रेल पटरियों पर या उसके आसपास पतंग न उड़ाये और न ही पतंग लूटे। उत्तर पश्चिम रेलवे सभी आमजन से अपील करता है कि रेल पटरियों पर या नजदीक पतंग न उड़ाए और अपने बच्चों को भी ऐसा करने से रोके। रेलवे पर रेल लाइनों का तेजी से विद्युतीकरण किया जा रहा है। रेल पटरियों पर या उसके नजदीक पतंग उड़ाना खतरनाक हो सकता है, इससे रेल दुर्घटना हो सकती है या बिजली का करंट भी लग सकता है। आप सभी सुरक्षित और सतर्क रहकर सावधानीपूर्वक मकर संक्रांति त्योहार को मनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *