AdministrationBikanerEducation

शिक्षा निदेशक ने कर्मचारियों की मांगों पर कार्रवाई का दिलाया भरोसा

0
(0)

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का एक शिष्ट मंडल मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिला और कल की मीटिंग में सोशल मीडिया द्वारा संघ की गई बैठक में उठाये गए बाकी मुद्दों पर आज ज्ञापन देकर वार्ता की गई। निदेशक ने सभी मुद्दों पर गम्भीरता पूर्वक चर्चा की और नियमित विभागीय पदोन्नति सहित प्रत्येक माँग पर ठोस कार्यवाही का भरोसा दिया। शिक्षा विभाग के सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों के पहचान पत्र बनाने सहित लॉक डाउन में मुख्यालय से बाहर रह गये कर्मचारियों के वेतन कई डीडीओ आनाकानी कर रहे इस पर भी ध्यान दिये जाने और इसके लिये समुचित निर्देश जारी करने पर भी सहमति बनी। निदेशक को पूरे राज्य के अधीनस्थ कार्यालयों स्कूलों सहित निदेशालयों में हैंडवाश सेनेटाइजर साबुन सफाई व्यवस्था को दुरस्त मास्क ग्लब्स आने वाले आगन्तुकों का प्रवेश द्वार पर ही इंद्राज करने सहित समयबद्ध पदोन्नति सभी संवर्गों से पहले कराने और बढ़ते कार्य को देखते हुए पद बढ़ाने पर ऊपर के पदों में आ रही पदोन्नति की बाधाओं को दूर कर शीघ्र ही पदोन्नति की जावे ताकि नीचे के पद रिक्त हो सके। साथ ही पदोन्नति का लाभ हमारे कनिष्ठ सहायकों को भी पूरा मिल सके इस बाबत लम्बी वार्ता चली निदेशक ने हर मुद्दे को गंभीरता से सुना ओर जल्दी ही कार्रवाई का आस्वाशन दिया। आज की वार्ता में भी सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया। बैठक में विष्णु पुरोहित व गिरजाशंकर उपस्थित रहे। सोशल राय में अनेक साथियों और संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसमें मुख्य रुप से मदन मोहन व्यास, राजेश व्यास, गिरजा शंकर आचार्य, विष्णुपुरोहित, पुनम चन्द व्यास, जोधपुर कृष्ण चन्द व्यास, गोविन्द श्रीमाली, पंकज भटनागर, कमलनारायण आचार्य, अजय आचार्य, पीरा राम शर्मा, मुकेश बोहरा, पाली बाडमेर गिरिराज हर्ष, जितेन्द्र माथुर, अनुप नलावत, जयपुर संदीप धबाई जयपुर औम सारदा उदयपुर मनोज वर्मा अजमेर, देवराज जोशी, महेन्द्र रंगा, राजेन्द्र चौधरी, नीरज भटनागर, महेन्द्र सिह सीकर, सुरेश कुमार झुन्झुनू, कुलदीप ढाका चुरू, आईदानसिंह जैसलमेरः दुर्जन सिंह बाडमेर, राकेश मोड चितौड, हरिराम भांभु, चुरू लक्ष्मीकांत शर्मा फतेहपुर, सुनिल शर्मा अलवर, कुंज बिहारी जोशी अलवर, मुकेश बूंदी विक़म बेक्लीवाल बांसवाड़ा इन्द़ सिह देवडा सिरोही शिवकुमार कल्ला गोपाल कल्ला जोधपुर राकेश शर्मा सीकर राधेश्याम थानवी फलोदी जितेन्द्र आचार्य बंशीलाल जोशी गोकुल साखला कुलदीप जोशी संजीव पंवार महेश आचार्य विश्वप्रिय आचार्य कमलेश हर्ष मूल चंद आचार्य घनश्याम पंवार केकड़ी डॉ श्याम व्यास, कन्हैया लाल किराडू रामेश्वर औझा, महावीर गुजर प्रवीण गहलोत मग्तु श्रीमाली गोविन्द सिह राजपुरोहित शामिल हुए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply